राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान आज 461वे दिन भी जारी रहा। अभियान के 461वे दिन डीडीहाट में सेवानिवृत्त सूबेदार मोहन सिंह कन्याल ने पौधारोपण अभियन से जुड़ते हुए अपने पौत्र राजा कन्याल के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया।
मोहन सिंह कन्याल ने कहा कि प्रकृति से उनका पुराना लगाव है और प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य करते रहते हैं। इस मुहिम से जुड़ते हुए उन्होंने सभी का आवाहन किया कि वह भी पौधारोपण अभियान से जुड़कर पौधारोपण करें। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा। नित्य की भांति उनके द्वारा अपने पिता स्वर्गीय तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया गया।

More Stories
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प