14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अग्निवीर दीपक की शहादत, गोदियाल का केंद्र सरकार पर निशाना

अग्निवीर दीपक की शहादत, गोदियाल का केंद्र सरकार पर निशाना

उत्तराखंड के चंपावत जनपद के युवा अग्निवीर दीपक सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दुखद मृत्यु ने पूरे प्रदेश को शोक और आक्रोश से भर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नुकसान है—और इसके लिए प्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की अपरिपक्व और अव्यवस्थित अग्निपथ योजना जिम्मेदार है।

गोदयाल ने कहा कि अल्पकालिक भर्ती, चार वर्ष का अनिश्चित भविष्य,पेंशन और सुरक्षा कवच का अभाव और मानसिक दबाव से जूझते युवा सैनिक इन सबने इस योजना को शुरुआत से ही एक खतरनाक प्रयोग बना दिया है। भाजपा सरकार ने देश की सेना को विश्व की सबसे मज़बूत स्थायी फोर्स से बदलकर कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड मॉडल में बदल दिया है, जिसकी कीमत आज हमारे युवा चुका रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आगाज

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड—जो कि सैनिकों और शहीदों की भूमि है—ऐसे प्रयोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगा। “हमारे बच्चे सीमा पर जान दे रहे हैं, और सरकार उन्हें चार साल बाद ‘सेवा समाप्त’ का पत्र पकड़ा देने की सोचती है। यह सिर्फ अन्याय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है,” गोदयाल ने कहा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की:

1. अग्निवीर दीपक सिंह की मृत्यु की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए।

2. शहीद के परिवार को पूर्ण सैन्य सम्मान, उचित क्षतिपूर्ति और जीवनभर सुरक्षा कवच दिया जाए।

3. केंद्र सरकार तुरंत अग्निपथ योजना की पुनर्समीक्षा या समाप्ति पर निर्णय ले।

See also  सीएम धामी ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से फोन पर की बात, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा

4. देश की सेना को पुनः पहले की तरह स्थायी, प्रशिक्षित और सुरक्षित ढांचे में बहाल किया जाए।

गणेश गोदयाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर शहीद और हर परिवार के साथ खड़ी है। “हम सरकार को चेतावनी देते हैं—देश की सुरक्षा और जवानों के भविष्य के साथ और खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार को जवाब देना ही होगा।”