रुद्रप्रयाग के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण बाधित हुए सड़क मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में खड़पतिया-घिमतोली क्षेत्र के अन्तर्गत कनकचौरी (कार्तिक स्वामी) की ओर जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग अब यातायात के लिए पूरी तरह सुचारु कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी दुर्गाधार, देवेन्द्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सड़क पर जमा बर्फ को हटाकर मार्ग को सुरक्षित बना दिया गया है।

बर्फबारी के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई थी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। यात्रियों से अपील है कि ऊँचाई वाले क्षेत्रों में पाला होने के कारण वाहन सावधानी से चलाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

More Stories
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुद्दे पर डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास
होमगार्ड वर्दी घोटाले में एक्शन डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया