8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 का आयोजन उत्तराखंड से वेदावी हर्बल टी की हो‌ रही खूब चर्चा

प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 का आयोजन उत्तराखंड से वेदावी हर्बल टी की हो‌ रही खूब चर्चा

हर साल की तरह इस साल भी प्रगति मैदान दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया आयोजित हो रहा है। जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से लोग प्रतिभाग कर रहे हैं और विभिन्न प्रदेशों से महिला स्वयं सहायता समूह भी प्रतिभाग कर रहे हैं इसका उद्देश्य व्यापार को बढ़ाना है, इस वर्ष एनआरएलएम उत्तराखंड की ओर से प्रदेश स्तर पर पांच उत्तराखंड के मुख्य प्रोडक्ट इस कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए जिसमें वेदावी स्वयं सहायता समूह की हर्बल टी के अलावा हिमालयन साल्ट, हिमालय हनी, मिलेट बिस्किट्स एवं K 2 घी को भी चयनित किया गया है जो कि इस साल इस कार्यक्रम uttarakhand की शोभा बढ़ा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा यहां पर उत्तराखंडी व्यंजनों का फूड कोर्ट भी लगवाया गया है जिसमें झंगोरे की खीर इस कार्यक्रम में लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
उत्तराखंड की ओर से टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के वेदावी स्वयं सहायता समूह धरवाल गांव की अध्यक्ष प्रियंका बिष्ट इस फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वेदावी समूह की हर्बल चाय यहां पर आने वाले पूरे देश के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह हर्बल चाय लोगों की चाय की जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। चाय के सेवन से आप आयुर्वेद को अपने जीवन में उतार सकते हैं। उत्तराखंड की 50 से अधिक विभिन्न जड़ी बूटियां का आनंद इस चाय के माध्यम से आप उठा सकते है और आधुनिक जीवन शैली से होने वाले रोगों से अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। देवभूमि हर्बल चाय जहां एक तरफ आपके वात पित्त कफ को संतुलित करने में मददगार हो सकती है, तो हार्ट केयर टी आपके हृदय की देखभाल करने में, डायबिटिक कंट्रोल चाय आपकी डायबिटीज को मैनेज करने में, इंप्रूव डाइजेशन टी आपके डिजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करने में, एंटीएजिंग टी आप की बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं। इस प्रकार वेदावी स्वयं सहायता समूह की चाय विभिन्न रूप से आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक हो सकती है, आपकी इम्यूनिटी बूस्ट कर सकती है, इसकी महक, इसका स्वाद और इसका आफ्टर टेस्ट आपको आनंदित करता रहेगा।यही इस चाय की विशेषता है। आप भी उत्तराखंड की इस विशेष चाय को वेदावी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऑनलाइन ऑफलाइन प्राप्त कर इसका आनंद ले सकते हैं। ये www.vedaviherbaltea.com और एमेजॉन मे उपलब्ध हैं।
Order Now – Vedavi Herbal Tea. – 8171666111, 9411145678.