21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टीम इंडिया की शानदार जीत

टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में विजयी पंच लगाया है। सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हर तरफ से पछाड़ा दिया। इस जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. भारत 4 अंक लेकर सुपर 8 स्टेज के ग्रुप A की पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ नंबर एक पर पहुंच गया है। इस विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है। भारत मौजूदा विश्व कप में खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. टीम इंडिया सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा. लिटन दास को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। लिटन 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. तंजीद हसन को कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. तंजीद ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए. शाकिब अल हसन को 11 रन पर कुलदीप यादव ने आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने नजमुल हुसैन शंटो को 40 के निजी स्कोर पर बाउंड्री के नजदीक अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। जाकिर अली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया.  रिशाद के रूप में बांग्लादेश ने अपना सातवां विकेट गंवाया. बुमराह ने रोहित के हाथों रिशाद को कैच कराया. अर्शदीप ने महमूदुल्लाह को अर्शदीप के हाथों 13 रन के निजी स्कोर पर कैच कराया।

हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी

इससे पहले, हार्दिक पंड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने 5 विकेट पर 196 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) और विराट कोहली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. बांग्लादेश ने मेहदी हसन और शाकिब अल हसन (37 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी से गेंदबाजी की शुरुआत कराई. रोहित ने मेहदी हसन और शाकिब पर चौके मारे. उन्होंने और कोहली ने शाकिब पर छक्का भी जड़ा. रोहित हालांकि शाकिब की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहराकर जाकिर अली को कैच दे बैठे.

कोहली ने मुस्ताफिजुर पर छक्के जड़ पावरप्ले में स्कोर 53 पर पहुंचाया

कोहली ने मुस्ताफिजुर पर छक्के के साथ पावर प्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन तक पहुंचाया. कोहली ने रिशाद का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया जबकि पंत ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका जड़ा. कोहली तेज गेंदबाज तंजीम की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए. उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा. सूर्यकुमार यादव ने (06) पहली ही गेंद पर तंजीम पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे.