8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर हराया

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर हराया

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया. इसमें भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई ।

T-20 वर्ल्ड कप 2024 में देर रात न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 रन जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस मैच में जब भारतीय टीम 119 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये मैच रोहित एंड कंपनी जीतेगी. मगर, भारतीय गेंदबाजों ने दमखम दिखाया और पाकिस्तान को 113 के स्कोर पर रोक दिया. नतीजन, भारत ने 6 रन से एक बेहद अहम जीत दर्ज कर ली है :

गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दिलाई जीत…

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य किया था. ऐसा लग रहा था कि अब न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में भारत का जीतना नामुमकिन होगा. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और जीत भारत की झोली में डाली. जसप्रीत बुमराह ने कमाल का स्पेल फेंका, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले. हार्दिक पांड्या ने 24 रन खर्च करके 2 विकेट निकाला. वहीं, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

113 के स्कोर तक ही पहुंच पाई पाकिस्तान टीम

भारत के दिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भारत की तुलना में बेहतर रही. जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम (13) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उस्मान खान और फखर जमान 13-13 के स्कोर पर आउट हुए. मोहम्मद रिजवान को भी बुमराह ने 31(44) के स्कोर पर चलता किया और भारत की मैच में वापसी कराई. फिर शादाब खान 4, इफ्तिकार अहमद 5 के स्कोर पर आउट हो गए. आखिर में नसीम शाह 10 रन पर नाबाद लौटे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113/7 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 6 रन से मैच हार गई.

भारत ने दिया था 120 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया. ओपनिंग करने आए विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. पहले विराट 4 रन पर आउट हुए, फिर रोहित 13 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. इस खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को बनाने की कोशिश की, लेकिन, नसीम शाह ने अक्षर करो 20(18) के स्कोर पर आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया. फिर तो बल्लेबाज आए और जाते गए. सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रविंद्र जडेजा 0, अर्शदीप सिंह 9, मोहम्मद सिराज 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। मगर पाकिस्तानी टीम इतना छोटा टोटल भी चेज नहीं कर पाई।