21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में इनर लाइन परमिट की शुरुआत

पिथौरागढ़ में इनर लाइन परमिट की शुरुआत

आज जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत इनर लाइन परमिट का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी डॉक्टर एस के बरनवाल ने पौधा रोपण के साथ किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पहले ये परमिट केवल धारचूला से जारी होता था अब धारचूला से जारी होता ही रहेगा लेकिन पिथौरागढ़ से भी परमिट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जिला चिकित्सालय के कक्ष नंबर 28 और कक्ष नंबर 29 से मेडिकल, पुलिस वेरीफिकेशन, नोटरी सहित सारी प्रक्रिया जारी करने के उपरांत परमिट मिलेगा। इससे अब पर्यटक पिथौरागढ़ से आसानी से परमिट बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में आदि कैलाश पौधा के नाम से पौधारोपण किया । उन्होंने जिलाधिकारी रीना जोशी और अपर जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनर लाइन परमिट सुविधा मिलने से पिथौरागढ़ में पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ेगी। प्राइवेट होटल के साथ-साथ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के आवास गृह की भी आय में वृद्धि होगी। गुरु रानी इस अवसर पर आदि कैलाश यात्रा में जाने वाले यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से भी जोड़ा। इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर जे एस नवियाल, डॉ प्रशांत व यात्रा में जाने वाले यात्री, जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आज 23 यात्रियों के मेडिकल हुए।

See also  चारधाम यात्रा को लेकर आखिरी चरण में तैयारी