16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शिक्षा को बढ़ावा देने की एक और पहल

शिक्षा को बढ़ावा देने की एक और पहल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग तथा चिवनिंग एवं इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के मध्य MoU हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिवनिंग उत्तराखण्ड स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रतिवर्ष प्रदेश के 05 छात्रों को स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विवि में भेजा जाएगा। साथ ही इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों को वर्चुअल माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण और कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। निश्चित रूप से इस MoU के बाद प्रदेश के छात्रों को शोध, नवाचार, छात्रवृत्ति, उद्यमिता विकास और इंटर्नशिप के नए अवसर प्रदान होंगे जो छात्रों के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होंगे। हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में कई तकनीक आधारित कोर्स की शुरुआत की गई है।

See also  स्थापना दिवस पर महिला कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान