26 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

निकाय चुनाव से पहले आरआरपी की बड़ी मांग

निकाय चुनाव से पहले आरआरपी की बड़ी मांग

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून नगर निगम में कर्मचारियों के वेतन फर्जी वाड़े मे शामिल पार्षदों और सुपरवाइजरों से रिकवरी किए जाने की मांग की है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि देहरादून के 22 वार्ड में 99 फर्जी कर्मचारियों के नाम पर लगभग 9 करोड रुपए के गबन की जल्दी से वसूली हुई जानी चाहिए और इन पार्षदों को दोबारा चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। शिव प्रसाद सेमवाल ने इस मामले की जांच में अधिकारियों की सुस्ती पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे समय से वेतन फर्जी वाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी लेकिन अभी भी कार्यवाही सुस्त है। उन्होंने इस मामले में जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि आइंदा से पार्षदों को इस तरह की नियुक्ति के अधिकार दिए जाने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समितियां का अधिकार पार्षदों से हटाकर नगर निगम को खुद से अपने पास रखना चाहिए।

See also  उत्तराखंड में मनाया जाएगा जनसेवा सप्ताह पिथौरागढ़ में भी पुख्ता तैयारी

इसके अलावा शिवप्रसाद सेमवाल ने मांग की है कि जितने भी पार्षदों और उनके परिजनों के नाम पर नगर निगम की भूमि कब्जाने के विवाद चल रहे हैं, उनको आगामी चुनाव में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।