पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में प्रोपर्टी को लेकर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। साथ ही सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने इसमें नेताओं और अफसरों का काला धन होने का आरोप भी लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा है देहरादून में दो अत्यधिक दुखद घटनाएं हुई। एक बिल्डर ने छठे माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में आंख खोलने वाले तथ्य लिखकर के गया। दूसरे डरावने प्रकरण में एक भू माफिया सूद खोर ने सात सूत्रों की मदद से एक नौजवान को 6 गोलियां मार कर हत्या कर दी और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, दोनों प्रकरणों में जमीन की खरीद व निर्माण में काले धन को लगाए जाने के तथ्य सामने आए हैं। यदि आप ज्यादा गहराई से जानना चाहते हैं तो डोभाल चौक या स्व. रविंद्र बडोला जी के घर नत्थनपुर जाइए तो आपके सामने यह तथ्य उजागर हो जाएगा कि यह काला धन धन पत्तियों के साथ-साथ राजनेताओं, अधिकारियों व पुलिस वालों का है! दोनों प्रकरण उच्च न्यायिक जांच मांग के हैं। आज चुप रहेंगे तो राज्य का कल बर्बाद हो जाएगा जिसके लक्षण हर शहरीय क्षेत्र में पहले से ही दिखाई देने लग गए हैं।
More Stories
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी
सीएम धामी ने सारी गांव के होम स्टे में किया रात्रि प्रवास