8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में कालेधन का गोरखधंधा!

देहरादून में कालेधन का गोरखधंधा!

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में प्रोपर्टी को लेकर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। साथ ही सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने इसमें नेताओं और अफसरों का काला धन होने का आरोप भी लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा है देहरादून में दो अत्यधिक दुखद घटनाएं हुई। एक बिल्डर ने छठे माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में आंख खोलने वाले तथ्य लिखकर के गया। दूसरे डरावने प्रकरण में एक भू माफिया सूद खोर ने सात सूत्रों की मदद से एक नौजवान को 6 गोलियां मार कर हत्या कर दी और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, दोनों प्रकरणों में जमीन की खरीद व निर्माण में काले धन को लगाए जाने के तथ्य सामने आए हैं। यदि आप ज्यादा गहराई से जानना चाहते हैं तो डोभाल चौक या स्व. रविंद्र बडोला जी के घर नत्थनपुर जाइए तो आपके सामने यह तथ्य उजागर हो जाएगा कि यह काला धन धन पत्तियों के साथ-साथ राजनेताओं, अधिकारियों व पुलिस वालों का है! दोनों प्रकरण उच्च न्यायिक जांच मांग के हैं। आज चुप रहेंगे तो राज्य का कल बर्बाद हो जाएगा जिसके लक्षण हर शहरीय क्षेत्र में पहले से ही दिखाई देने लग गए हैं।

See also  कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने सरकार पर लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप