जनपद पिथौरागढ़ में तैनात कांस्टेबल रणवीर कंबोज ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अनुशासन से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया है। हाल ही में जय हिन्द क्लासिक (फेडरेशन), किच्छा में आयोजित ओपन बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने
प्रभावशाली प्रदर्शन कर—
• मिस्टर उत्तराखण्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल,
• तथा मिस्टर कुमायूँ प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया।

कांस्टेबल रणवीर कंबोज इससे पहले भी अपनी लगन और फिटनेस के प्रति समर्पण के बल पर मिस्टर पिथौरागढ़, मिस्टर उत्तराखण्ड सहित कई प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
रणवीर न केवल स्वयं शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि जनपद के युवाओं को भी
• फिटनेस अपनाने,
• नशे से दूर रहने,
• तथा खेलों में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
वे युवाओं को पर्सनल ट्रेनिंग भी देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई युवा स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं में मेडल विजेता बने हैं।
आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा कांस्टेबल रणवीर कंबोज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी खेल प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रतिभाग कर जनपद व पुलिस विभाग का नाम उज्ज्वल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

More Stories
आईटी पार्क देहरादून में 4 हजार करोड़ की जमीन आवंटन में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल
नैनीताल में जनता से मिले सीएम धामी
वित्त सचिव ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स की बैठक