21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में मनाया गया धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न

चमोली में मनाया गया धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर चमोली में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जनपद के बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां जहां आम जनता को सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य व केंद्र सरकार की ओर संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

बदरीनाथ विधानसभा में जन सेवा शिविर का आयोजन पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के तहत आयोजित जन सेवा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 252 लोगों की स्वास्थ्य तथा 120 लोगों की रक्त जांच कर दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान 19 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान क्षय रोग के मरीजों का मौके पर ही एक्स रे कर जांच की गई। होम्योपैथिक विभाग ने 163 और आयुर्वेद विभाग की 200 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जबकि पशुपालन विभाग की ओर से 62 पशुपालकों को दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही यहां समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, खाद्य पूर्ति, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस, राजस्व सहित सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर शिविर में प्रतिभाग कर रहे लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग की ओर से 22 महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। जबकि कृषि विभाग की ओर से 6 कृषकों चेक प्रदान किए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से चार लाभार्थियों आवास योजना तथा 10 दिव्यांग जनों को मशीनें वितरित की गई। इसके साथ ही यहां उद्यान, शिक्षा, युवा कल्याण और नगर पालिका की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

See also  अग्नि समन‌ सेवा सप्ताह में शामिल हुए सीएम धामी

थराली विधानसभा के कुलसारी मैदान में सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जन सेवा थीम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टमटा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया।

जन सेवा शिविर में कृषि विभाग द्वारा 84 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। डेयरी विकास द्वारा दुग्ध उत्पादों की बिक्री की गई। बाल विकास द्वारा 5 महालक्ष्मी किट,समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 अटल आवास, 2 शादी अनुदान, एक व्हीलचेयर तथा 4 यूडीआईडीकार्ड, श्रम विभाग द्वारा 6 कार्ड रिन्यू, उद्योग विभाग द्वारा 7, जल संस्थान द्वारा 2 पानी के कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए। होम्योपैथी विभाग द्वारा 202, आयुर्वेद विभाग द्वारा 250 लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालकों को दवाइयां दी गई। इस दौरान आधार कार्ड 35 व आयुष्मान कार्ड 04 बनाए गए।

See also  घर से लापता नाबालिग को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

कर्णप्रयाग के सिमली में आयोजित जन सेवा शिविर का शुभारंभ विधायक अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की ओर से नकल विरोधी कानून का प्रावधान किया गया है। वहीं पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बारह माह के पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शीतकालीन पर्यटन के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जिससे राज्य में स्वरोजगार कर रहे युवाओं को मजबूती मिली है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विजेता खिलाडी सुरेंद्र सिंह, मुकेश नेगी और वेदांत टाकुली का सम्मानित किया गया। वहीं बाल विकास विभाग की ओर से लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर 110 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाईया वितरित की गई। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी आदि मौजूद थे।

See also  आंदोलन के साथ पर्यावरण संरक्षण 288 वें दिन किया कुछ खास