8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूंजी निवेश को लेकर मुख्य सचिव का निर्देश

पूंजी निवेश को लेकर मुख्य सचिव का निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली।

इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को राज्य की विशेष सहायता योजना के तहत पूंजी निवेश के सभी प्रोजेक्ट की डीपीआर व प्रस्तावों पर तत्परता से कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना के तहत महिला एवं बाल कल्याण विभाग को विभिन्न जनपदों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण की डीपीआर 30 सितम्बर, पर्यटन विभाग को प्रतिष्ठित पर्यटक केन्द्रों के विकास से संबंधित लगभग ₹ 250 करोड़ के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव 15 अक्टूबर, परिवहन विभाग को लगभग ₹100 करोड़ के पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग प्रस्ताव दिसम्बर तक प्रेषित करने की डेडलाइन दी है।

See also  केदारनाथ धाम में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

मुख्य सचिव ने उद्योग एवं आवास विभाग को लगभग ₹ 100 करोड़ के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव 31 अक्टूबर, राजस्व एवं कृषि विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड सम्बन्धित सुधारों व आधुनिकीकरण से सम्बन्धित लगभग ₹505 करोड़ के प्रस्ताव जल्द से जल्द भारत सरकार को प्रेषित करने की डेडलाइन दी है।