2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में विकास योजनाओं के लिए सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी

पिथौरागढ़ में विकास योजनाओं के लिए सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधान सभा क्षेत्र धारचूला के भैंसकोट कालासैम मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु ₹74.99 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र धारचूला के बर्नियागांव से जैती/जी० जी० आई० सी० नमजला पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण हेतु ₹42.50 लाख, विधान सभा पिथौरागढ़ के अंतर्गत मड से असूरचूला मंदिर तक ट्रैकिंग रूट निर्माण कार्य हेतु ₹95.90 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र डीडीहाट के सांवलीसेरा से हंशेश्वर शमशान घाट तक शवयात्रा मार्ग निर्माण हेतु ₹74.97 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम बारमों से खंडेनाथ मंदिर तक सी०सी० रास्ता निर्माण कार्य ₹88.46 लाख, की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

See also  300 करोड़ के घोटाले से जुड़ी याचिका पर देहरादून नगर निगम और सरकार से नैनीताल हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, अभिनव थापर बोले पाई पाई का होगा हिसाब

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र डीडीहाट ग्राम हड़खोला के धारमा तोक में अतिथि गृह से हरिचन्द देवता मंदिर तक 400 मीटर पैदल मार्ग पर इण्टर लॉकिंग टाईल्स से निर्माण हेतु ₹15.05 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम सभा रूद्रपुर में निर्मित माँ वसन्ती देवी दुर्गा मंदिर के सौन्दर्यकरण हेतु ₹25 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।