मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की बैठक के दौरान अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं के समाधान में शिथिलता बरती गई थी उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए और कहा कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है तो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान शिकायतकर्ताओं से बात भी की। जिन लोगों की समस्या का समाधान हो चुका है उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दूसरे शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान त्वरित रुप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नियमित रूप से तहसील दिवसों का आयोजन करने और समाधान होने के बाद जनता से फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए। SDG इंडेक्स में सर्वोच्च रैंक प्राप्त करने को सकारात्मक बिंदु बताते हुए उन्होंने अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि कार्य पद्धति में गुणात्मक सुधार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाए।
More Stories
12 दिसंबर से देहरादून में होगा आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन
होमगार्ड्स डे पर सीएम धामी ने की कई घोषणाएं
शीत लहर से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की खास तैयारी