16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी की पंचायतों से अपील

सीएम धामी की पंचायतों से अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों व निकाय प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए और भी प्रभावशाली एवं यादगार बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है “एक पेड़ माँ के नाम” को एक जन-उन्मुख अभियान के रूप में प्रत्येक पंचायत स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान अमृत सरोवर, अन्य जलस्रोतों, पंचायत कार्यालय, स्कूल, खेल मैदान व महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों एवं जन भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उस पंचायत का प्रधान या अन्य गणमान्य व्यक्ति को एक ऑनरेरी नोडल अधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि सतत विकास लक्ष्यों की प्रप्ति में अपना अप्रतिम योगदान दें।

See also  धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा