16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गणेश महोत्सव में सीएम पुष्कर धामी

गणेश महोत्सव में सीएम पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर शाम गणेश महोत्सव सेवा समिति भारूवाला ग्रान्ट क्लेमनटाउन द्वारा श्री शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की । उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान गणेश के आह्वान का विधान है। भगवान गणेश को प्रथम आराध्य एवं विघ्नहर्ता बताते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में सुख.समृद्धि तथा आरोग्यता की भी कामना की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से हम सब ऊर्जावान रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने तथा देवभूमि का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिये निरन्तर प्रयासरत है।

See also  वीरेंद्र पोखरियाल बोले झूठ की राजनीति से बाज आए बीजेपी

मंदिर समिति एवं गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश जुयाल ने मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में मदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु स्वीकृत धनराशि के प्रति उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, समिति के सचिव महेश पांण्डे, दिनेश भट्ट सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।