जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार एकेश्वर में चौबट्टाखाल तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कुल 40 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही एक दर्जन से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर 122 लोगों को लाभान्वित किया।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वी.के. यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया और जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार थापलियाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
जौलजीबी मेले का सीएम धामी ने उद्घाटन किया
सीएम धामी ने गौचर मेले का किया उद्घाटन
गृह सचिव शैलेश बगौली ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा