9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एप्पल मिशन को लेकर धामी सरकार पर कांग्रेस का हमला, 42 करोड़ रुपये को लेकर मांगा जवाब

एप्पल मिशन को लेकर धामी सरकार पर कांग्रेस का हमला, 42 करोड़ रुपये को लेकर मांगा जवाब

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत उत्तराखंड के किसानों को एप्पल मिशन में केंद्र की सत्तर प्रतिशत व राज्य सरकार की दस प्रतिशत सब्सिडी का लालच दे कर न केवल किसानों से सेब के बाग लगवाए गए बल्कि किसानों की बीस प्रतिशत राशि भी सरकारी विभाग डकार गए और उनको केंद्र व राज्य की अस्सी प्रतिशत सब्सिडी राशि भी नहीं मिली यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मिशन एप्पल के नाम से राज्य के सैकड़ों किसानों को धोखा देने का काम किया। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य के ५४५ किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार की इस मिशन एप्पल स्कीम के झांसे में आ कर अपनी जमा पूंजी व बैंकों से कर्ज ले कर सेब के बगीचे इस उम्मीद से लगाए की केंद्र सरकार व राज्य सरकार अस्सी प्रतिशत सब्सिडी देगी और वे बागवानी कर अपनी रोटी रोजी कमाएंगे किंतु एक एक किसान को दो से चार पांच वर्ष हो गए बगीचे लगाए किंतु राज्य सरकार ने उनको सब्सिडी अवमुक्त नहीं की जिससे उनके ऊपर कर्ज चढ़ रहा है और अब बागवानी करना भी असंभव होता जा रहा है। धस्माना ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि राज्य के कृषि एवं बागवानी के घोटालों की सीबीआई जांच का बना बना कर राज्य के पांच सौ पैंतालिस परिवारों का लगभग बयालीस करोड़ रुपए का भुगतान सरकार नहीं कर रही जबकि सीबीआई जांच विभागीय अधिकारियों की हो रही है ना कि जनता की। धस्माना ने कहा कि किसानों का देय भुगतान अगर शीघ्र नहीं किया गया तो कांग्रेस इस मुद्दे पर किसानों के पक्ष में आंदोलन करेगी।

See also  हिमालय निनाद उत्सव में शामिल हुए सीएम धामी