16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के सुभाई गांव पहुंचे कांग्रेस नेता

चमोली के सुभाई गांव पहुंचे कांग्रेस नेता

उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने आज चमोली के सुभाई गांव का दौरा किया। ये वही गांव है जहां कुछ महीने पहले अनुसूचित जाति के लोगों का सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया था। गांव की सार्वजनिक पूजा में ढोल ना बजाने पर विवाद हुआ था जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सामाजिक समरसता बनी रहे और लोग गांव में मिलजुलकर रहें इसी मकसद से उन्होंने यहां जाने का फैसला किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जोशीमठ के पास सुभाई गांव में सामाजिक बहिष्कार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज में फैल रहा यह जहर हम सभी के लिए घातक है। आज जोशीमठ के सुभाई गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। मेरी सभी से यही प्रार्थना है कि सामाजिक भेदभाव और वैमन्यस्य को मिटाने तथा एकता, सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की जरुरत है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, ब्लॉक प्रमुख रीश परमार, सूरज सैलानी,हर्षवर्धन नेगी, हरेंद्र राणा, देवराज रावत, संदीप पटवाल, कमल रतूड़ी, मोहन बिंजवाल, गिरीश आर्य, राकेश नवानी आदि लोग मोजूद रहे।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर सचिव ने दिए अफसरों को निर्देश