26 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बोला हमला

बीजेपी पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बोला हमला

उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  के खिलाफ बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही अभद्रता पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं तभी वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इस प्रकार का अनर्गल प्रलाप एवं जानसे मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह किसी से सबसे जादा डरे हुए हैं तो ओ हैं राहुल गांधी जिनकी वजह से लोकसभा में कांग्रेस की सीटें बढ़ी हैं और मोदी, शाह की पार्टी की घटी हैं। इसीलिए एअब मोदी और शाह की जुगल जोड़ी अपनी पार्टी के नेताओं से राहुल गाँधी पर इस प्रकार के हमले करवा रहे हैं अन्यथा अभी तक बीजेपी दोनों नेताओं के खिलाफ कार्यवाही जरूर करती उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने शर्म हया की हदें पार करदी हैं डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह राहुल गाँधी को जानसे मारने की खुले आम धमकी देता है वहीं मोदी सरकार के केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अतंकवादी बोल कर लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत का अपमान कर रहा है जिसकी कठोर शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

See also  सीएम धामी ने बांटे एडीजी अचीवर्स अवॉर्ड