उत्तराखंड सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा है इस #सरकार की कहानी भी विचित्र है! #गैरसैंण में केवल 3 दिन का सत्र ही नहीं हो रहा है बल्कि सरकार इस 3 दिन के सत्र के प्रति कितनी गंभीर है उसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस सत्र में #अनुपूरक_बजट भी आयेगा, इसकी पूर्वानुमति न माननीय #वित्त_मंत्री से ली गई और न माननीय #संसदीय_कार्य_मंत्री के रूप में उनको इसकी सूचना दी गई अर्थात बजट आयेगा, अनुपूरक ही सही, मगर बिना वित्ती मंत्री जी के दिशा-निर्देशन के आएगा। आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह सरकार कितनी सजग और सचेष्ट है!!
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू