16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार पर हरदा का हमला

धामी सरकार पर हरदा का हमला

उत्तराखंड सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा है इस #सरकार की कहानी भी विचित्र है! #गैरसैंण में केवल 3 दिन का सत्र ही नहीं हो रहा है बल्कि सरकार इस 3 दिन के सत्र के प्रति कितनी गंभीर है उसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस सत्र में #अनुपूरक_बजट भी आयेगा, इसकी पूर्वानुमति न माननीय #वित्त_मंत्री से ली गई और न माननीय #संसदीय_कार्य_मंत्री के रूप में उनको इसकी सूचना दी गई अर्थात बजट आयेगा, अनुपूरक ही सही, मगर बिना वित्ती मंत्री जी के दिशा-निर्देशन के आएगा। आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह सरकार कितनी सजग और सचेष्ट है!!

See also  उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज