उत्तराखंड सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा है इस #सरकार की कहानी भी विचित्र है! #गैरसैंण में केवल 3 दिन का सत्र ही नहीं हो रहा है बल्कि सरकार इस 3 दिन के सत्र के प्रति कितनी गंभीर है उसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि
इस सत्र में #अनुपूरक_बजट भी आयेगा, इसकी पूर्वानुमति न माननीय #वित्त_मंत्री से ली गई और न माननीय #संसदीय_कार्य_मंत्री के रूप में उनको इसकी सूचना दी गई अर्थात बजट आयेगा, अनुपूरक ही सही, मगर बिना वित्ती मंत्री जी के दिशा-निर्देशन के आएगा। आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह सरकार कितनी सजग और सचेष्ट है!!
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला