हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिए जाने के बाद , वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट की लक्सर, हरिद्वार-ग्रामीण ओर हरिद्वार विधानसभा के साथ साथ ऋषिकेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार ग्रामीण में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया ओर ऋषिकेश में गंगा पूजन भी किया।
कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत अपने पिता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने हरिद्वार की विभिन्न विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के साथ-साथ हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया इसके बाद वीरेंद्र रावत अपने पिता और कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने गंगा पूजन किया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अंबेडकर पार्क में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मलियापन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए वीरेंद्र रावत ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक सफर और यू एस ए से शुरू किया था और इस समय वे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं साथ ही उन्होंने कहा कि 2009 से वे लगातार हरिद्वार की सेवा कर रहे हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि हरिद्वार की जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत होगी साथ उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट कांग्रेस जीतने वाली है।
हरीश रावत की सफाई
वहीं इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि अगर बात परिवारवाद की की जाए तो सबसे पहला सवाल अमित शाह राजनाथ सिंह और ऐसे ही अन्य भाजपा नेताओं से पूछने चाहिए उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है वह जनता के लिए कार्य करने आए हैं और जनता उन्हें चुनेगी।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि