उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर चंद्राचार्य चौक पर मौन व्रत रखा भारी बारिश के वावजूद रावत ने मौन व्रत के बाद चंद्रआचार्य चौक से परशुराम चौक पद यात्रा की।
तेज़ बारिश के बावजूद सैकड़ो कांग्रेसी हरीश रावत के साथ सड़को पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिये। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और आम नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। उन्होंने जल्द ही हरिद्वार ज्वैलर्स में हुई डैकती का खुलासा करने की चेतावनी दी। उन्होंने खुलासा न होने की स्थिति में सीएम के घेराव की बात कही।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया