13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस का एक्शन 5 हजार का इनामी नशा तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस का एक्शन 5 हजार का इनामी नशा तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने जनपद में नशा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी  पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को कम दामों पर लाकर कोटद्वार में युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करता था, लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहने के कारण जावेद उर्फ सोनू के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के सुपुर्द की गयी थी। अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो अभियोग पंजीकृत होने से ही लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद के फरार और ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों, सीआईयू टीम लगातार एक्शन मोड में है। क्योंकि अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो जनपद में लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहकर युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने का काम कर रहा था। क्योंकि यह अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम इसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था।

See also  खेलों के साथ उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान

मामला जनपद में युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने से जुड़ा था जिस कारण पुलिस लगातार अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिश दे रही थी लेकिन अभियुक्त लगातार ठिकाने बदल रहा था जिससे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पौड़ी पुलिस ने पुनः सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुये कुशल रणनीति बनाकर ठोस सुरागरसी-पतारसी से अभियुक्त के कोटद्वार में आने की सूचना प्राप्त हुयी जिस पर पुलिस द्वारा सर्विलान्स की मदद से दिनांक 11.09.2024 अभियुक्त जावेद को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।