13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में शिक्षा को मॉर्डन बनाने की पहल

उत्तराखंड में शिक्षा को मॉर्डन बनाने की पहल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास में सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन विनीत नायर ने भेंट की। विनीत नायर ने कहा कि उत्तराखण्ड में शिक्षा में सुधार के लिए 4,337 सरकारी स्कूलों में सम्पर्क टीवी स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का विस्तार किया जायेगा। इससे प्रदेश के लगभग ढ़ाई लाख बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने सम्पर्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। सरकार द्वारा शिक्षा में आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित कोर्स पर शैक्षिक वीडियो के माध्यम से शानदार सामग्री तय की गई है। राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

See also  राष्ट्रीय खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा

इस दौरान विनीत नायर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों को सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त में 43-इंच टीवी सेट और टीवी डिवाइस (एंड्रॉइड सेट-अप बॉक्स और रिमोट प्रदान किया जा रहा है। डिवाइस में 1,000 घंटे की इंटरएक्टिव शैक्षिक सामग्री, 500 पाठ योजनाएं, खेल आधारित मूल्यांकन और कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए शैक्षिक वीडियो अपलोड किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह डिवाइस बिना इंटरनेट के काम करता है और केवल समय- समय पर सामग्री को अपडेट करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। सम्पर्क फाउंडेशन वर्ष 2014 से उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी कर रहा है और इस कार्यक्रम के लिए ₹75 करोड़ का निवेश किया है।

See also  देहरादून में सड़क हादसा बेकाबू कार ने बुलेट सवार को मारी टक्कर 4 लोग घायल

इस अवसर पर सचिव शिक्षा रविनाथ रामन एवं अध्यक्ष सम्पर्क फाउंडेशन डॉ. राजेश्वर राव भी उपस्थित रहे।