8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यात्रा के बीच करन माहरा का बड़ा ऐलान

यात्रा के बीच करन माहरा का बड़ा ऐलान

केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा अभी तक सतत जारी है। यात्रा के दौरान भूस्खलन से यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने के कारण के खाद्य सामग्री की गाड़ियां एवं यात्री बस को रोका गया है, “केदार यात्रियों” की यात्रा गतिमान है, आज भूस्खलन और सड़क मार्ग पर हुए नुकसान के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा आपदा पीड़ितों से स्वयं मिले और उनकी मदद के लिए उच्च स्तर तक आवाज उठाने का आश्वासन दिया और यात्रा के दौरान सेवा दल तथा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रभावित घटना स्थलों पर मदद के लिए आवश्यक निर्देश दे कर भेजा गया।

करन माहरा ने कहा कि कल यात्रा शुरू करने से पहले वो खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। साथ हीकांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश करने के बाद ही अपनी श्री केदारनाथ मंदिर की ओर यात्रा जारी रखेंगे। करन माहरा ने ये भी कहा है कि आपदा की वजह से केदारनाथ रूट काफी जगह बंद हुआ है लिहाजा यात्रा का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर आपस में बैठकर फैसला लिया जाएगा। माहरा ने कहा कि केदारनाथ में जल जरूर चढ़ेगा। वहीं कांग्रेस नेता रणजीत रावत ने कहा कि जरूरत पड़ी और पैदल रूट नहीं खुल पाता तो कुछ नेता हेलीकॉप्टर से जाकर केदारनाथ धाम में जल चढ़ाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे।

See also  धामी ने खटीमा में सुनीं लोगों की समस्याएं