6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ रूट हादसे का अपडेट

केदारनाथ रूट हादसे का अपडेट

आज सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुण्ड से लगभग 3 कि.मी. आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थान चीरवासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले थे। जिनको कि स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है।

See also  मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग की बैठक में दिया ये निर्देश

मृतकों का विवरण

1- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष)

2- सुनील महादेव काले पुत्र श्री महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष)

3- अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)

घायल व्यक्तियों का विवरण

1- चेला भाई चौधरी पुत्र श्री राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) सिर में चोट

2- जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष)

पैर की हड्डी फ्रैक्चर

3- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) सिर में चोट

See also  चमोली में पंचायत चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

4- धनेश्वर पाण्डे पुत्र श्री गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट

5- हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात

हाथ पर हल्की चोट