रुद्रप्रयाग में केदारनाथ रूट पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुण्ड से तकरीबन 3 कि0मी0 आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थान चीरवासा नामक स्थान पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों के स्तर द्वारा पाया कि पहाड़ी से आये मलबा पत्थर की चपेट में आये 3 लोग अचेत अवस्था में व 3 लोग घायल दशा में हैं। इन सभी को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया है। अन्य लोगों के भी मलबा पत्थर की चपेट में आने की सम्भावना के दृष्टिगत यहां पर सर्च अभियान निरन्तर जारी है।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू