उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हे चुनाव में हार की नहीं अपनी राष्ट्र और सनातन विरोधी नीतियों की समीक्षा करने की जरूरत है। साथ ही उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी तैयारियों ओर दावों को कागजी बताते हुए दोनो सीट पार्टी की झोली में आने का विश्वास जताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि जनआशीर्वाद से बीजेपी का चुनावों में जीत का सिलसिला उपचुनावों में भी जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के आधार पर विगत सभी तीनों लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में हमने जीत हासिल की है। आज भी मंगलौर और बद्रीनाथ क्षेत्र की जनता का स्थानीय विकास के कामों को चुनाव में महत्व दिया जाना तय है । पार्टी उम्मीदवारों को लेकर दोनों विधानसभाओं में जिस तरह का उत्साह लोगों में नजर आया, उससे वहां कमल का खिलना निश्चित है। मोदी सरकार की सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने का लाभ बद्रीनाथ के लोगों को मिल रहा है। साथ ही मंगलौर की जनता भी विकास के हाइवे पर दौड़ने के लिए इस बार मतदान करने जा रहा है।
कांग्रेस को अपनी नीतियों की समीक्षा की जरूरत- भट्ट
वहीं कांग्रेसी चुनाव समीक्षा को लेकर पूछे सवाल पर तंज कसते हुए कहा, उन्हे चुनाव परिणामों की समीक्षा नही बल्कि पार्टी की राष्ट्र और सनातन विरोधी नीति की समीक्षा करने की जरूरत हैं । जिसके कारण वे दुश्मन देशों का गुणगान करते हैं और अपनी सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं । इनके नेता सार्वजनिक रूप से सनातन विरोधी बयानबाजियों के लिए जाने जाते हैं । लिहाजा उत्तराखंड की देशभक्त और रामभक्त जनता का इन्हे सबक सिखाना निश्चित है। रही बात चुनावी समीक्षा के दावों की तो वर्तमान चुनाव से पहले भी 4 लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव में वे बुरी तरह से पराजित हुए। तब भी समीक्षा की खबरें सामने आई। लेकिन उन तमाम हारों पर क्या समीक्षा हुई, उसपर क्या सुधार किया गया, कौन सी रिपोर्ट बनी । कभी भी कुछ पब्लिक डोमेन पर नहीं आया, ऐसे में स्थिति का जस की तस बना रहना निश्चित है।
कागजों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस- महेंद्र भट्ट
महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता जनता से पूरी तरह कटे हुए हैं और सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए समीक्षा और तैयारियों की खबरे चलाई जाती हैं। जिनके प्रदेश प्रभारी ही मैदान में उतरने के बजाय पत्र लिखकर कागजों पर चुनाव लड़ रहे हों, उनके उम्मीदवारों का जनता द्वारा नकारा जाना तय है।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी