18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शराब की दुकान बंद करने के लिए आंदोलन

शराब की दुकान बंद करने के लिए आंदोलन

भतरौजख़ान के रानीखेत रोड पर अवैध शराब की दुकान को बंद कराने के लिए महिलाओं और इलाके की जानता ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है की दुकान से कुछ ही दूरी पर श्री हीरानंद महाराज का मंदिर का प्रवेश द्वार है और दूसरी ओर राजकीयइंटर कॉलेज का गेट है। ऐसे में ये दुकान मानकों के खिलाफ खोली गई है । लोगों का आरोप है कि इस दुकान से गांवों में शराब की तस्करी की जाती है

नाराज लोगों ने खोला मोर्चा

शराब की दुकान के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में महिलायें और पुरुषों ने  सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।  महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान पूर्ण रूप से मनकों के विरुद्ध है और  दुकान से गांव गांव में अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है, जिससे की नौनिहाल और नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग शराब व्यापारी को शह दे रहा है। महिलाओं ने जा रही है शराब की दुकान अवैध कब्जा करके खोलने क आरोप भी लगाया। मामले को उग्र होता देख एसडीएम कोसिया कुटोली के निर्देसनअनुशार क़ानूनगो बेतालघाट् मौके पर पहुंचे औथ उपजिलाधिकारी कोसिया कुतौली व आबकारी निरीक्षक के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद थाना अध्यक्ष भतरोंज़ख़ान की मध्यस्थता में ये बताया गया कि उक्त शराब व्यापारी को पहले ही विभाग द्वारा दो नोटिस भेज दिये गये हैं और तीसरा नोटिस मंगलवार तक भेज  दिया ज़ायेगा । अगर भवन ख़ाली नहीं किया जाता कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  मुख्य सचिव ने की सचिवालय में अहम बैठक

लोगों ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने इस शर्त के साथ कि अगर एक हफ्ते के भीतर शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो महिलाएं और ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन में निर्मला देवी, भनुली देवी, हेमा देवी, गीता देवी,हंसी देवी, कविता, कुसुम देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, माया देवी, शोभा देवी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, सरपंच निकेश पांडे, दिनेश चंद्र, प्रमोद कुमार, चंद्र प्रकाश, गिरीश भट्ट, वीरेंद्र भंडारी, रघुवर करगेती, लाल सिंह, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहन चंद्र पंत, जगदीश पडलिया, मनोज रावत, जगत सिंह रावत, भुवन चंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।