8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस बनी मददगार वापस दिलाए 5000 रुपये

पौड़ी पुलिस बनी मददगार वापस दिलाए 5000 रुपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका हर संभव समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अन्नू निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर सूचना दी कि उनके द्वारा एक अनजान मोबाइल नंबर पर 5,000/- रुपये धनराशि फोन पे के माध्यम से गलती से ट्रांसफर कर दी गई है और अब वो मोबाइल धारक फोन नहीं उठा रहा है उक्त महिला द्वारा बताया गया कि ये

धनराशि उसके लिए बहुत मायने रखती हैं क्योंकि वो महिला गरीब व असहाय है। इस सूचना पर श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल धारक से संपर्क कर उसे कानूनी जानकारी देते हुए उक्त व्यक्ति से पीड़ित महिला के अकाउंट पर 5000 रुपए वापस ट्रांसफर करवाये गये। जिस पर उक्त महिला द्वारा श्रीनगर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

See also  चमोली के सवाड़ गांव में शहीद सैनिक मेले की शुरुआत

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपील

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।

◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।

◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।

◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।