15 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

साइबर ठगी को लेकर पौड़ी पुलिस का एक्शन, 93 हजार की रकम वापस दिलाई

साइबर ठगी को लेकर पौड़ी पुलिस का एक्शन, 93 हजार की रकम वापस दिलाई

जनपद पौड़ी निवासी सोहन सिंह द्वारा दिनांक 12.08.2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा वादी के साथ कुल ₹93,000/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है और वादी द्वारा पैसे वापस मांगने पर इंकार करने के साथ ही उनसे सम्पर्क भी बंद कर दिया गया।

आमजन के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की साइबर सेल यूनिट त्वरित रूप से प्रभावी व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

See also  15 नवंबर को होगी भूकंप जनित आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

साइबर सेल श्रीनगर द्वारा की गई तकनीकी जांच एवं बैंक डिटेल्स के आधार पर सतत प्रयास किए गए। टीम की विशेषज्ञता व त्वरित कार्यवाही से सफलता प्राप्त हुई जिसमें वादी द्वारा धोखाधड़ी में गवांई गई शत-प्रतिशत धनराशि ₹93,000/- सुरक्षित रूप से वादी के खाते में वापस लौटा दी गई। अपनी मेहनत की कमाई वापस प्राप्त होने पर वादी ने साइबर सेल टीम श्रीनगर का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की तत्पर कार्यप्रणाली की सराहना की।

ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद पौड़ी की साइबर सेल टीमें (श्रीनगर एवं कोटद्वार) लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में साइबर टीमों द्वारा अब तक कई पीड़ितों को राहत पहुँचाई गई है। इस वर्ष अब तक साइबर/ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम द्वारा कुल 1,22,47,242 ₹/- की धनराशि पीड़ितों के खातों में सुरक्षित वापस कराई जा चुकी है।*

See also  प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा

पौड़ी पुलिस की अपील

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अजनबियों को कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत निकटतम थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।