15 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारी तेज

उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारी तेज

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कल उप राष्ट्रपति के जनपद नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के प्रस्तावित भ्रमण के सम्बन्ध में बैठक कर एयरपोर्ट/हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा आदि की पुख्ता व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों के निर्देश दिए। सीएस ने आयुक्त कुमाऊं मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं उधमसिंह नगर को मा0 उप राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम पर उप राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संचार व्यवस्था के सम्बन्ध में बीएसएनएल द्वारा एयरपोर्ट/हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल में मानकों के अनुसार हॉट लाइन, वाई-फाई कनेक्शन की व्यवस्था, एनआइसी के साथ समन्वय, सड़क मार्ग की आवश्यक मरम्मत आदि व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति आदि के भी निर्देश दिए।

See also  IMA की पासिंग आउट परेड श्रीलंका के आर्मी चीफ ने ली सलामी

इस दौरान बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं उधमसिंह नगर वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।