उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के लगभग 50 दिन के बाद अब तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि वर्ष 2023 में 30 जून तक यानी 68 दिनों में लगभग 30 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आये थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष जनवरी माह से ही चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन हेतु बैठकों के साथ ही स्थलीय निरीक्षण आदि का दौर शुरू कर दिया था। उनके द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यात्रा को बेहद गंभीरता से लिया जाए।
सुगम, सुरक्षित व निर्बाध चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
More Stories
सीएम धामी ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को दिए अहम निर्देश
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सेना की शानदार पहल