25 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यात्रा व्यवस्था पर रुद्रप्रयाग पुलिस सख्त

यात्रा व्यवस्था पर रुद्रप्रयाग पुलिस सख्त

वर्तमान में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत प्रतिदिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन श्री केदारनाथ धाम में हो रहा है। ग्यारहवें दिन में ही यह आंकड़ा तीन लाख की संख्या को पार कर गया है।

श्री केदारनाथ धाम की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां पर सीमित संसाधन ही उपलब्ध हैं। कतिपय श्रद्धालु बिना पंजीकरण कराये ही यात्रा पर आ रहे हैं, जिससे कि यात्रा पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है। इसके दृष्टिगत दिनांक 20.05.2024 को एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री आशीष घिल्डियाल के साथ थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत स्यालसौड़ बैरियर पर पहुँचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि का पंजीकरण होने पर ही यात्रियों/वाहनों को जाने दिया जाएगा। जो यात्री वाहन बिना पंजीकरण के ही यात्रा में आ रहे हैं, ऐसे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा पंजीकरण के उपरान्त निर्धारित तिथि को ही श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आने हेतु बताया गया।

See also  कवि सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्री केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है, कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने से पूर्व पंजीकरण अवश्य करायें।