रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा की मॉनीटरिंग के लिए जनपद पुलिस के स्तर से पुलिस कन्ट्रोल रूम को यात्रा कन्ट्रोल रूम के तौर पर अपग्रेड किया गया है। देर शाम जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ0 सौरभ गहरवार जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचे और उनके द्वारा पुलिस के स्तर से संचालित कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में स्मार्ट कन्ट्रोल रूम निर्माणाधीन है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान समय में प्रचलित है।
इसके अतिरिक्त प्रशासन के सहयोग से यात्रा व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु करीब 70 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये गये हैं व कैमरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले फीड को चेक करते हुए अपेक्षित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सूचित किया जा रहा है। सांयकाल में जनपद में तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश के चलते जिलाधिकारी ने उपस्थित कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिये गये कि बारिश के चलते आपदा प्रबन्धन सहित सभी सम्बन्धित विभागों से उचित समन्वय बनाये रखना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जिलाधिकारी से जनपद पुलिस के स्तर से यात्रा प्रबन्धन एवं यातायात प्रबन्धन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस सरल, सुगम व सुरक्षित श्री केदारनाथ धाम यात्रा कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला