15 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना, करन माहरा बोले कांग्रेस की बात सच साबित हुई

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना, करन माहरा बोले कांग्रेस की बात सच साबित हुई

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग पर 2 लाख रुपये का दंड लगाकर कांग्रेस की चिंता को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई 2025 को ही कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर निकाय और पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में मतदाताओं और प्रत्याशियों की दोहरी प्रविष्टियों का मुद्दा उठाया था और स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 10 दिसंबर 2019 के आदेश का पालन नहीं हुआ तो कांग्रेस कानूनी कदम उठाएगी। करन माहरा ने आयोग को यह भी बताया था कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई मतदाताओं के नाम नगरीय मतदाता सूची में भी दर्ज हैं, जिससे चुनावी पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। आज इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग पर 2 लाख रुपये का दंड लगाया है और कहा कि हाई कोर्ट द्वारा दोहरी वोटर लिस्ट में शामिल लोगों के चुनाव लड़ने पर लगाई गई रोक सही है। अदालत ने आयोग को कानून के विपरीत सर्कुलर जारी करने और व्यर्थ की याचिका दाखिल करने के लिए दंडित किया है।

See also  भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लेकर आई CBI

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले ही चेतावनी देने के बावजूद सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने सही कदम नहीं उठाए, जिसका नतीजा आज सुप्रीम कोर्ट की फटकार और आर्थिक दंड के रूप में सामने आया है। यह घटना धामी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की लापरवाही और चुनावी निष्पक्षता के प्रति उदासीनता को उजागर करती है।

कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह “वोट चोरी” पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य चुनाव आयोग ने उन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करने से इनकार किया था जिनके नाम दो या अधिक जगह वोटर लिस्ट में थे, जबकि हाई कोर्ट ने आयोग को नियम मानने के निर्देश दिए थे। सप्पल ने कहा कि भाजपा ने अपने समर्थकों के नाम नगर निकाय से ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में शिफ्ट कराकर अनुचित लाभ लेने की कोशिश की। कांग्रेस ने लगातार इस पर आपत्ति की और नियम याद दिलाए कि छह महीने से कम समय में वोटर शिफ्ट नहीं हो सकता। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने नियमों की अनदेखी की, जिससे दोहरी वोटर लिस्ट बनी और अब सुप्रीम कोर्ट ने आयोग पर दंड लगाकर कांग्रेस के आरोपों को सही ठहराया।

See also  सीएम ने टनकपुर में किया सहकारिता मेले का उद्घाटन

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र और राज्य का चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थाएं होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम करती प्रतीत हो रही हैं। उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सरकार और आयोग, मूल सवालों के जवाब देने के बजाय विपक्ष पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। आज पूरा देश चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहा है और सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश भी इस ओर इशारा करता है कि सरकार और चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।

See also  15 नवंबर को होगी भूकंप जनित आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल