उत्तराखंड बीजेपी के सीनियर लीडर सुरेश जोशी ने उत्तराखंड के गांवों में पलायन रोकने के लिए सरकार को अहम सुझाव दिए हैं। सुरेश जोशी ने सीएम धामी को खत लिखकर इन सुझावों पर अमल करने की अपील की है। सुरेश जोशी ने पहला सुझाव शिक्षा का स्तर सुधारने का दिया है। इसके अलावा कहा है स्वास्थ्य केंद्र पूर्व में बने हैं उनमे डॉ सहित आधुनिक उपकरण देने होंगे । जोशी ने कहा है सड़कों की हालत जो ख़राब है उसे दुरस्त करना होगा साथ ही समय की आवश्यकता के अनुसार टेलीकॉम सुविधा प्रदान करनी होगी। सुरेश जोशी ने ये भी कहा है कि सरकारी अधिकारऔर कर्ममचारियों को समय समय पर गाँव का भ्रमण करना चाहिऐ । सबसे जरूरी रोजगार परख योजनाओं को सिंगल विंडो सिस्टम से लागू करना पड़ेगा। साथ ही जिला मुख्यालय से कम से कम 25 किमी सड़क 2 लेन बनाकर मुख्यालय से जोड़ा जाए। कृषि का सुधार करना है तो चकबंदी आवश्यक है
सुरेश जोशी ने कहा कि उन्होंने खुद ये अनुभव किया कि लोग गांव में रहना चाहते हैं, लेकिन आधुनिक और मूलभूत सुविधा के साथ। जोशी ने भरोसा जताया कि सरकार उनके सुझावों पर जरूर अमल करेगी जिससे पलायन रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
More Stories
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी
सीएम धामी ने सारी गांव के होम स्टे में किया रात्रि प्रवास