8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धस्माना ने धामी सरकार को फिर घेरा

धस्माना ने धामी सरकार को फिर घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने धामी सरकार पर फिर से निशाना साधा है और नाकामी उजागर की है। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों में खास तौर पर शहरों इन दिनों पीने के पानी का गहरा संकट छाया हुआ है जिससे आम जनता के साथ साथ राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों को पीने के पानी के लाले पड़ रहे हैं और सरकार के पास आज की तारीख तक इस संकट से निपटने का कोई प्लान नहीं है ।

सरकार की लापरवाही पड़ रही भारी- धस्माना

उन्होंने कहा कि इस बार पहले से ही मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की हुई थी और राज्य में मार्च के महीने से ही जंगलों में आग की घटनाएं घटनी शुरू हो गई थी जिन्होंने मई आते आते विकराल रूप धारण कर लिया और अब तक लगभग दो हजार हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ गया जिससे पानी के कई प्राकृतिक स्रोत सूख गए । धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार भूमिगत पानी रीचार्ज के क्षेत्र में भी कोई उल्लेखनीय काम नहीं कर रही जिसके कारण अधिकांश प्राकृतिक चश्मे और जल धाराएं लुप्त हो रहे हैं।  धस्माना ने कहा कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों में अंधाधुंध गैर योजना गत निर्माण व नदी नालों में अवैध खनन भी पानी संकट का बड़ा कारण है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इस समय राज्य में चार धाम यात्रा चल रही है जिसमें रेकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं और साथ ही देश विदेश से सैलानी उत्तराखंड आ रहे हैं लेकिन पूरे राज्य में पीने के पानी का आलम ये है कि न तो स्थानीय जनता के लिए पर्याप्त पानी का इंतजाम है और ना ही सैलानियों व तीर्थयात्रियों को आवश्यक मात्रा में पानी मिल पा रहा है।

See also  शीत लहर से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की खास तैयारी

सड़कों पर उतरने की चेतावनी

धस्माना ने कहा कि चाहे यमुनोत्री हो या।गंगोत्री या बद्री केदार रूट सभी जगहों पर पीने का पानी एक गंभीर संकट है और पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। धस्माना ने कहा कि यात्रियों को खरीद कर ही पीने का पानी मिल रहा है जबकि साफ पानी का हर जगह सरकार द्वारा निशुल्क इंतजाम होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार जल आपूर्ति का कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पा रही। राजधानी देहरादून के जल संकट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने मई की शुरुआत में ही जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का घिराव कर देहरादून के जल संकट से अवगत कराया था और इसके समाधान की मांग की थी किंतु स्थितियों और खराब हो गई हैं और पूरे महानगर में इस वक्त गंभीर पानी का संकट है जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल राज्य में पैदा पानी संकट को युद्ध स्तर पर दूर करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस को मजबूरी में सड़कों पर उतरना होगा।