23 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपचुनाव में ये होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

उपचुनाव में ये होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का नाम लगभग तय कर लिया है। मंगलौर सीट से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को टिकट मिलना तय है जबकि बदरीनाथ सीट से कांग्रेस लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया जाना तय माना जा रहा है। दोनों ही सीटों पर अब औपचारिक ऐलान का इंतजार है। माना जा रहा है कि आज ही आलाकमान से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

पर्यवेक्षकों ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

उत्तराखंड कांग्रेस से विधायक  और बदरीनाथ उपचुनाव के पर्यवेक्षक  विक्रम नेगी ने आज उपचुनाव में संभावित प्रत्याशियों पर रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा के माध्यम से प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को सौंपी जिसमें प्रमुख तौर से लखपत बुटोला, प्रकाश रावत और नरेशानंद नोटियाल का नाम संभावित प्रत्याशियों के रूप में प्रेषित किया गया। जिस पर की बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सहमति प्रकट की और हाई कमान से जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया जायेगा साथ ही सहप्रभारी दीपिका पांडे को उत्तराखंड पहुंच कर चुनाव प्रचार, प्रसार और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

See also  मतदाता सूची को लेकर निर्वाचन आयोग की पहल

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी दीपिका पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बद्रीनाथ विधानसभा पर्यवेक्षक तथा विधायक विक्रम नेगी, चमोली जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह मौजूद रहे। अब बड़ा सवाल है कि क्या कांग्रेस प्रभारी के पास उत्तराखंड आने का वक्त नहीं है? क्या ऑनलाइन बैठकों में बनी रणनीति से ही उपचुनाव में कांग्रेस की नैया पार हो जाएगी?