उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में हो रही बारिश के चलते स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारियों से बात कर जनपदों की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सुबह करीब पौने एक बजे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने प्रदेशभर में हो रही बारिश को लेकर यूएसडीएमए के विशेषज्ञों से जानकारी। उन्होंने नदियों, बांध और बैराजों में जलस्तर का जायजा लिया, साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों तथा सड़कों में जलभराव हो रहा हो तो तुरंत पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। खासकर उन्होंने मैदानी जनपदों के जिलाधिकारियों को जलभराव की समस्या से त्वरित गति से निपटने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान से कोटद्वार क्षेत्र में बारिश के चलते उत्पन्न हालात तथा सतपुली मार्ग में बारिश के चलते गिर रहे पत्थरों को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बारिश के तीन महीने काफी संवेदनशील हैं और सभी विभाग आपसी समन्वय तथा सामंजस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां भी मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं, उन्हें शीघ्र खोला जाए। नदियों तथा जलाशयों के जलस्तर की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।
लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें- धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं भूस्खलन, जलभराव, बाढ़ आदि के कारण स्थानीय लोगों को खतरा उत्पन्न हो तो समय रहते उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। इससे पहले सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने प्रदेशभर में हो रही बारिश, नदियों तथा बांध एवं बैराजों के जलस्तर के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस मौके पर राज्य सलाहकार समिति, आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार रूहेला, एसीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, एसीईओ परिचालन व डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, जेसीईओ मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, एसईओसी दिवस प्रभारी डॉ0 पूजा राणा, आईईसी विशेषज्ञ मनीष भगत, जीआईएस विशेषज्ञ रोहित कुमार, आईआरएस विशेषज्ञ डॉ. वेदिका पंत, तंद्रीला सरकार, जेसिका टेरोन, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद थे।
चारधाम यात्रियों, कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रियों तथा कांवड़ियों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि खराब मौसम के चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें किसी स्थान पर रोकना पड़े या चारधाम यात्रा को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़े तो, तो रोक लिया जाए। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि उनकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो।
जो मार्ग बंद हो रहे हैं, उन्हें शीघ्र खोला जा रहाः सुमन
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और इसके चलते मार्ग बंद भी हो रहे हैं और खुल भी रहे हैं। जो मार्ग बंद हो रहे हैं, उन्हें तत्परता से खोला जा रहा है। सभी जिलाधिकारी एलर्ट मोड पर हैं। कुछ निचले स्थानों पर जलभराव की सूचना है। स्थानीय प्रशासन ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू