26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने की आतंकी हमले की निंदा

कांग्रेस ने की आतंकी हमले की निंदा

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने एक बयान जारी करते हुए जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी शब्दोे में निदा की है। उन्होंने कहा कि यह कायराना आतकी हमला अत्यन्त दुखद एवं निंदनीय है और आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाही है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है। करन माहरा ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए शोक-संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना प्रकट की है।

आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी- माहरा

माहरा ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए हमले की कठोर निन्दा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश से आतंकवाद मिटाने के लिए सरकार द्वारा लिये जाने वाले किसी भी निर्णायक फैसले का समर्थन करती है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि आज कश्मीर घाटी में ही नहीं वरन पूरे देशवासियों में भारी आक्रोष है। प्रत्येक भारतवासी के मन में बदले की ज्वाला धधक रही है। जिस प्रकार से कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनायें लगातार बढती जा रही हैं वहीं दूसरी ओर सीमापार सीज फायर का लगातार उलंघन हो रहा है। उन्होंने इन आतंकी घटनाओं की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर कार्य किया जाय। ताकि आतंकवादियों को सबक सिखाया जा सके।

See also  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

मोदी सरकार पर माहरा का हमला

करन माहरा ने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ देश में प्रधानमंत्री के साथ मंत्री शपथ ले रहे थे दूसरी तरफ इस तरह की आतंकवादी बारदात हो रही थी। आखिर हमारी खुपिया एजेन्सियां क्या कर रही हैं। क्यों बार-बार इस तरह की घटनायें हो रही है और इसकी जिम्मेदारी आंखिर किसकी है़,? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि एक सिर के बदले 10 सिर काटकर लायेंगे परन्तु 10 वर्षोें में एक भी आतंकवादी का सिर नही लाया पाये और देश की जनता से वादा किया था कि धारा 370 सामाप्त के बाद कोई भी आतंकवादी घटना नही होगी। परन्तु आज सब देश के सामने है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आजतक पुलवामा हमले की जॉच नही करा पाये और ना ही दोषियों को सजा दिला पाये। उन्होंने कहा 56 इंच का सीना केवल और केवल देश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता तक पहॅुचना ही रह गया है।

See also  निकाय चुनाव को लेकर दल बदल का खेल शुरू

इस दुखद घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने श्रद्वालुओं पर हुए हमले की निन्दा करते हुए कहा कि एनडीए के 10 वर्षों के कार्यकाल में केवल और केवल झूठ और फरेब के अलावा कुछ भी देश की जनता के हाथ नही लगा। केन्द्र सरकार आतंकवादी हमलों को रोकने में पूरे तरह नाकाम रही है। उन्होंने आतंकवादी द्वारा मारे गये श्रद्वालुओं के प्रति अपनी गहरी संवदेना प्रकट की।