देहरादून के एकता विहार सहस्त्रधारा रोड पर चल रहे बेरोजगार संघ के अनशन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस का समर्थन देने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना धरना स्थल पर पहुंचे व बेरोजगारों के साथ एक घंटा धरने पर बैठ कर उनकी मांगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। धरने अनशन पर बैठे बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनके कहा कि वे बेरोजगारों की सारी मांगों से पूर्ण रूप से सहमत हैं और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में तत्काल पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज पुलिस थाने व चौकियां खाली पड़ी हैं और प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले आठ सालों से पुलिस के सिपाहियों की भर्ती नहीं हुई है और प्रदेश भर में सिपाहियों हैड कांस्टेबल व दरोगाओं के चालीस प्रतिशत स्वीकृत पद खाली पड़े हैं जिसके कारण राज्य भर में अधिकांश पुलिस थानों चौकियों में स्वीकृत तैनाती के सापेक्ष चालीस से पचास प्रतिशत कम फोर्स तैनात है और अगर किसी शहर में कोई बड़ा राजनैतिक सामाजिक या धार्मिक आयोजन होता है तो जिले के सारे थाने खाली हो जाते हैं और नतीजा ये होता है कि राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति के आगमन पर देहरादून और हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैतियां पड़ जाती हैं क्योंकि अधिकांश पुलिस फोर्स वीआईपी ड्यूटी में तैनात होती है और अराधियों को अपराध करने का पूरा मौका मिल जाता है धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में तत्काल पुलिस भर्ती खोलनी चाहिए और क्योंकि आठ सालों से पुलिस भर्ती नहीं खुली जिससे आठ साल पूर्व जो अभ्यर्थी पुलिस में जाने योग्य आयु का था वो अब ओवर ऐज हो गया है तो उसे एक अवसर मिले इसके लिए कम से कम चार साल की आयु में छूट मिलनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि इसी प्रकार फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती भी लंबे समय से लटकी पड़ी है उसको भी सरकार को खोलना चाहिए। धस्माना ने कहा कि ऊर्जा निगम में जेई के ढाई सौ पद व टीजी 2 के बारह सौ पद खाली पड़े हैं किंतु उनको सरकार ने फ्रीज कर रखा है और आउट सोर्सिंग के माध्यम से उनमें काम लिया जा रहा है जो राज्य के बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है। धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग करेंगे और अगर सरकार नहीं मानी तो कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को भाजपा सरकार की युवा विरोधी और बेरोजगार विरोधी मानसिकता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हों या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वे हर रोज डैमोग्राफी और यूसीसी की माला जपते मिलेंगे किंतु राज्य में चरम पर बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा , महंगाई पर कभी कुछ बोलते नहीं मिलेंगे क्योंकि उनको इन मुद्दों से कोई लेना देना नही है और इनसे ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब के यूसीसी और डैमोग्राफी बदल गई की रट लगाते मिलेंगे धस्माना ने कहा कि प्रदेश के नागरिक अब इनकी चाल को समझने लगे हैं और आने वाले समय में इनको सबक अवश्य सिखाएंगे। धरने में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश संयोजक जे पी ध्यानी, सह संयोजक सुशील कैलुरा, सदस्य कार्यकारणी बिट्टू वर्मा, सचिन पुरोहित, विनोद तोमर,नितिन तोमर, अनिल चौहान, दीपक मेहरा, नवीन चौहान, सुमित, आदर्श सूद, निहाल सिंह आदि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।
More Stories
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक