8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक

सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर व साइनेज लगाए जाए। सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अवशेष कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए।

उन्होने एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग करते हुए चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए। और पीएमजीएवाई को सड़कों पर स्पीड लिमिट के साइनेज लगाने के निर्देश। वहीं एसीएमओ को आई रेड पोर्टल पर सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की डीटेल नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए।

See also  देहरादून में 12 जनवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी दिवस

बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में 03 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें 03 लोगों की मृत्यु और 05 लोग घायल हुए है। पुलिस विभाग द्वारा अगस्त में 1358 वाहनों के चालान तथा परिवहन विभाग द्वारा 351 वाहनों के चालान किए गए।

बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।