23 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जंगलों में आग, वन‌ मंत्री पर सवाल

जंगलों में आग, वन‌ मंत्री पर सवाल

देहरादून मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में वन अग्नि से हाहाकार मची है । वन संपदा के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी नुकसान हो रहा है और हमारे वन मंत्री का अभी तक कुछ पता नहीं है वह कभी विदेश दौरे पर तो कभी किसी और प्रदेश के दौरे पर व्यस्त हैं जहां एक और ऐसे हालात है ऐसे में उनका प्रदेश में ना होना उनकी इस समस्या को संभालने की असमर्थता को जताता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की जलती प्रदेश से वन मंत्री नौ दो ग्यारह ।

See also  सीएम धामी ने अल्मोड़ा में किया बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार आ रहे बयानों से भी साफ जाहिर है कि वन मंत्री पर उनकी डांट फटकार झलाहट का भी कोई असर नहीं हो रहा है आए दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के बयान मीडिया में आ रहे हैं कि वह किस तरह से अपने अधिकारियों मंत्रियों पर वनग्नी को लेकर चिल्ला रहे हैं नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

जिम्मेदारी कब‌‌ समझेगी सरकार- रविंद्र आनंद

रविंद्र सिंह आनंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल उठाते हुए कहां है कि जहां ऐसी हालत है ऐसे में वही बता दें जनता को कि वन मंत्री कहां गायब हैं और वह क्यों नहीं इस वन अग्नि को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रहे हैं क्या वन मंत्री सुबोध उनियाल मात्र अपने ए सी कमरों में बैठकर समीक्षा बैठकर करने तक ही सीमित है और अपने विदेशी दौरों में व्यस्त हैं।

See also  धामी सरकार के तीन साल कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल

रविंद्र आनंद ने प्रदेश की जनता के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसी आपदा के वक्त संबंधित मंत्री विधायक अधिकारी पल्ला झाड़ कर इस तरह से जनता से दूरी बना लेंगे और अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेंगे तो प्रदेश का क्या हाल होगा। प्रदेश की जनता इन मंत्रियों के भरोसे बैठी है वे भला किसके पास जाकर अपनी गुहार लगाएं, जो मंत्री विधायक अपने मुख्यमंत्री की भी नहीं सुन रहे उनसे यही उम्मीद की जा सकती है कि वे जनता की भी कैसे सुनेंगे। रविंद्र आनंद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता मुख्यमंत्री से जवाब मांगे की वन मंत्री कहां है और कब तक इस वन अग्नि से छुटकारा मिलेगा।