5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गैरसैंण के बहाने सरकार पर बरसे रविंद्र आनंद

गैरसैंण के बहाने सरकार पर बरसे रविंद्र आनंद

देहरादून मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने कल से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि गैरसेंण में सरकार सत्र का महज दिखावा कर रही है और उसे गैरसेंण और पहाड़ की भावनाओं से कुछ लेने देना नहीं है ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने गैरसेंण सत्र की पूरी तैयारी देहरादून के ए सी कमरों में बैठकर की उससे तो यही साबित होता है कि सरकार गैरसेंण में सत्र कराकर महज खानापूर्ति ही कर रही है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले दिनों उनके द्वारा गैरसेंण में सत्र न कराई जाने के पक्ष में विधायकों के नाम उजागर किए गए थे, उससे इन नेताओं की पोल खुल गई है अब जनता ये समझने लगी है कि ये नेता उत्तराखंड विरोधी हैं और सरकार भी महज खानापूर्ति करते हुए गैरसेंण भरारीसैंण में मानसून सत्र का आयोजन करने जा रही है जिसका हासिल महज सिफर ही होगा ।

See also  देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी दिया ये संदेश

आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि आज जब उत्तराखंड के शहीदों की आत्मा उत्तराखंड के नेताओं, विधायकों और सरकार के ऐसे कृतियों को देखती होंगी तो उनकी आत्माएं बहुत दुखी होती होगी उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को गैरसैंण चढ़ने से ठंड लग रही थी अब वो विधायक मुंह छुपा कर गैरसेंण जाने को तैयार हैं उन्होंने कहा मौजूदा सरकार उत्तराखंड की जन भावनाओं से कोई सरोकार नहीं रखती है और उसे महज सैर सपाटे के लिए ही गैरसेंण मे यह आयोजन रखा है क्योंकि यदि सरकार चाहे तो गैरसेंण में सभी सत्र के आयोजन करवा सकती है लेकिन सरकार और उसके विधायक, मंत्री उत्तराखंड विरोधी हैं और वह उत्तराखंड की जन भावनाओं की कद्र करना नहीं चाहते । उन्होंने कहा वे इसके विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे एवं जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे ।