उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर आज महिला कांग्रेस देहरादून में बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सीएम आवास का कूच किया जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेत्तृत्व में राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास घेराव में मुख्य रूप से पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष, विधायक प्रीतम सिंह, उप नेता विपक्ष भुवन कापड़ी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कुछ और विधायक भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। महिला कांग्रेस की ओर से साफ किया गया है कि सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है लेकिन बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में बीजेपी नेताओं का शामिल होना भी राज्य के लिए खतरनाक है। ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में अब तक लालकुआं रेप केस के आरोपी बीजेपी नेता मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अंकिता भंडारी को 2 साल बाद भी इंसाफ न मिल पाना सरकार और पुलिस की नाकामी है। ज्योति रौतेला ने स फ किया कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी