16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मोदी के मिशन के साथ मॉर्डन मदरसा

मोदी के मिशन के साथ मॉर्डन मदरसा

हरेला पर्व के मौके पर उत्तराखंड के पहले मॉर्डन मदरसे में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ नरेश बंसल का रहना हुआ , उन्होंने कहा कि आधुनिक मदरसा देख कर मन प्रसन्न हो गया। मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा केंद्र सरकार 80 करोड़ को मुफ्त अनाज दे रही है, किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा है। बंसल ने कहा की समाज के अंदर जो कुरीतिया हैं उनको दूर करने के लिए समाज को ही आगे आना चाहिए। बंसल ने यूसीसी, एनआरसी, तीन तलाक आदि पर भी विचार रखे।

निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पेड़ो की अहमियत हमने कोरोना काल में देखी हैं। गामा ने शादाब शम्स को बधाई दी। डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान को आगे तक ले जाना है। महिला सम्मान को बना कर रखना हैं। पर्यावरण संरक्षण दुनिया के अस्तित्व के लिए भी जरूरी हैं

See also  पौड़ी पुलिस का वेरिफिकेशन ड्राइवर 2 लाख रुपये का काटा चालान

आधुनिक शिक्षा के साथ विरासत को भी संजोना है।

ज्योति प्रसाद गैरोला ने मॉडर्न मदरसा को मुस्लिम समाज में शिक्षा क्रांति की संज्ञा देते हुए समाज मे बडे बदलाव का संकेत दिखाई दे रहा है उन्होंने मिलकर कोशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात कही, वहीं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैलाश पंत ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा के वो सबको साथ लेकर चल रहे हैं और सर्व समाज को खुलकर सामने आना चाहिए,

पुनीत मित्तल ने कहा की पेड़ हमारे जीवन का आधार है इनकी देख भाल को अब मॉं की तरह देखभाल करने की आवश्यकता है। गीता खन्ना ने कहा कि सरकारी स्कूलों कि स्थिति बेहतर हुई हैं लेकिन अभी भी उम्मीद के मुताबिक शिक्षा नहीं हैं, कई स्कूलों में हमें अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है । उन्होंने लोगों से सवाल पूछने पर ज़ोर दिया और कहा समाज को बेहतर दिशा देने के लिए सवाल पूछा जाना चाहिए। मुफ्ती सलीम क़ासमी ने कहा की आज की जरूरत हैं की पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करे। उन्होंने हदीस से बताया कि पेड़ लगाने वाले को पेड़ के रहने तक स्वाब मिलता रहेगा।

See also  करन माहरा ने सरकार पर लगाया केदारनाथ रूट में बदइंतजामी फैलाने का आरोप

सबकी मजबूती से विश्व गुरु बनेगा देश

शादाब शम्स ने कहा की हमने एक पहल की हैं, मोदी जी के सपने को चरितार्थ करने की ईमानदार कोशिश है मदरसे के छात्र भी आधुनिक शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा की विश्व गुरु बनने के लिए हमें देश के कमज़ोर समाज, कमजोर हिस्से को मजबूत करना होगा , भारत का हर समाज हर वर्ग मज़बूत होगा तभी हम विश्व गुरु बन पाएंगे ।

इस मौके पर स्वागत करने वालो मे मुफ्ती सलीम क़ासमी, एड नदीम जैदी, गुलफाम शेख, स्कूल के प्रशासक मास्टर मुस्तकीम, क्षेत्रीय पार्षद इताअत खान, मुफ्ती मुजम्मिल, मुफ्ती ताहिर क़ासमी, तहजीब छोटू भाई के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।