8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में सरेआम कब्जे की कोशिश राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने खोला मोर्चा

देहरादून में सरेआम कब्जे की कोशिश राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने खोला मोर्चा

देहरादून में राजपुर रोड के राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स की पार्किंग की ओर जाने वाले ने रास्ते पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगा है। कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि बी.बी. गुप्ता द्वारा कैंट रोड, दिलाराम चौक के पास एक बड़े व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका पीछे का हिस्सा राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स से जुड़ा हुआ है। इसी क्रम में 10 नवंबर की रात (रविवार-सोमवार की आधी रात) को गेट को कबाड़ से भरे बोरों की आड़ में कब्जाने का दुस्साहस किया गया। सोमवार दोपहर को राजप्लाजा के दुकानदारों को इसकी जानकारी होने पर इसका कड़ा विरोध किया गया और बी.बी. गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया।

See also  राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी

बी.बी. गुप्ता के इस दुस्साहस से नाराज राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दुकानदारों ने उन्हें पूरी जानकारी दी। पुलिस ने दुकानदारों की आपत्ति के बाद बी.बी. गुप्ता से बात कर उन्हें तुरंत पुलिस चौकी आने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने असमर्थता जताई।

आज सुबह पुलिस ने मौके पर आकर दुकानदारों को भवन के नक्शे सहित चौकी बुलाया। सभी दुकानदार राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स के नक्शे के साथ राजपुर रोड स्थित धारा चौकी पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज से संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि, चौकी इंचार्ज के व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके साथ ही, दुकानदारों ने एसएसपी देहरादून से संपर्क करने का भी प्रयास किया, परंतु देहरादून-चकराता रोड पर हुए हादसे के कारण एसएसपी अजय सिंह की व्यस्तता के कारण संपर्क नहीं हो पाया।

See also  धन सिंह रावत के आवास पर प्रीतम सिंह का धरना

कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भूमाफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। इन लोगों की नजर उन प्रकार की संपत्तियों पर रहती है जिनका कोई निश्चित स्वामी नहीं हो या जो सार्वजनिक भूमि हो। ऐसे लोग गिद्ध की नजर लगाए रहते हैं और धनबल की ताकत पर प्रदेश की कीमती जमीनों पर कब्जा करने का साहस करते हैं। राजप्लाजा कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानदारों ने संकल्प लिया है कि ऐसे भूमाफियाओं को किसी भी रूप में राजप्लाजा की अधिकृत भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए हम शासन-प्रशासन सहित न्यायालय की शरण में जाएंगे और ऐसे भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम करेंगे।